सुकमा, 20 अगस्त 2024/sns/- जल जीवन मिशन के अंतर्गत सुकमा जिले के विकासखंड छिंदगढ़ के ग्राम ईरपा पंचायत डोलरास में हर घर जल उत्सव समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच हिड़मे मुचाकी एवं वार्ड पंच ग्राम पंचायत मुखिया एवं पटेल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा प्रस्ताव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौपा गया जल कर, सामुदायिक सहभागिता, संचालन एवम् रख रखाव जैसे प्रमुख जिम्मेदरी से अवगत कराया गया । साथ ही मंथली रजिस्टर बनाए रखने के लिए जल विहिनी को बताया गया।