छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए

कवर्धा, 21 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कबीरधाम जिले के निजी सहित सहकारी औद्योगिक क्षेत्रों में कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत करते हुए निर्देशित किया कि वे इन क्षेत्रों की सतत निगरानी रखे समय-समय पर कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू,, संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौड़ो सहित सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थ्ति थे।

कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आवेदनों, पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी आवेदनों के गंभीरता से लेने और पूरी संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में केन्द्र और राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने यहां बताया कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास एवं उत्थान की परिकल्पना के साथ यह योजना संचालित है। इस योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को प्राथमिकता में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि पीएमजनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देने के लिए भारत सरकार द्वारा मेगा इवेंट प्रस्तावित है, हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हुई, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित रखे। बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के बोड़ला, पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में पीएमजनमन के अंतर्गत 7394 आवास की स्वीकृति दी गई है। जिमसें बोड़ला विकासखण्ड में 4039, पंडरिया विकासखण्ड में 3335 आवास और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में 20 आवास की स्वीकृति दी गई है। इन आवासों में 6678 आवास के लिए प्रथम किस्त जारी की गई है। द्वितीय किस्त 2997 आवास के लिए और तृतीय किस्त 1080 के लिए राशि जारी की गई है। स्वीकृत आवास प्रगतिरत है। इसी प्रकार बैगा बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत जनमन योजना के तहत 47 सड़क की स्वीकृति मिली है,जिसकी कुल लंबाई 186 किलोमीटर है। 40 सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बचे हुए सड़क का कार्य भी जल्दी ही किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की विभागवार गहन समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा-निर्देशों का शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजना एवं कार्यक्रम गौ अभ्यारण नारी शक्ति से जल शक्ति, पोषण ट्रेकर, स्वच्छ भारत मिशन, भू-अर्जन, अभिलेखों के त्रुटि सुधार, जल जीवन मिशन, श्रमिकों के राशन कार्ड, शिक्षकों को युक्तिकरण, जिले के सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में जेनरिक दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में जिले के सुदूर एवं दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाएं रखने के लिए संचालित बाईक एम्बुलेंस की फिटनेश जांच करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *