छत्तीसगढ़

सीएसआर के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग चला रहे है, मौसमी बीमारियों से बचाव संबधित जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार, 22अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग तथा न्यूवोको सीएसआर के समन्वय से ग्राम रिसदा,ढनढनी और कुकरदी में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसके साथ ही पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बन रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि, प्राथमिकता के अनुरुप स्वास्थ्य विभाग तथा न्यूवोको कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) के समन्वय से यह कार्यक्रम ज़ारी है। जिसमें बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु सघन स्वास्थ्य जागरुकता एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत मितानिन तथा सी.एस.आर. के कार्यकर्ता घर घर जाकर ग्रामीणों को बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों तथा उससे बचने के उपाय के बारे में बताकर जागरुक कर रहे साथ ही स्वच्छता को अनिवार्य रुप से अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मितानिन द्वारा बुखार के चिन्हित मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई जा रही तथा बीमारी से पीडित मरीजों का रिकार्ड बनाकर’ हेल्थ एंड ‘वेलनेस सेंटर मे सूचित किया जा रहा है.जिससे उनका त्वरित समुचित उपचार हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दल को ऐसे पात्र हितग्रहियों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है ताकि पंचायत में शत प्रतिशत कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.इस कार्यक्रम की निगरानी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी सी.एस.आर.के क्लस्टर हेड चंन्द्रशेखर उपाध्याय तथा रिसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अविनाश केसरवानी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *