छत्तीसगढ़

तर्रेम से चिन्नागेल्लूर मार्ग पर 2 करोड़ 25 लाख की लागत से बनेगा उच्च स्तरीय पुल

बीजापुर, 23 अगस्त 2024/sns/-   बीजापुर जिले के विकासखंड उसूर में तर्रेम से चिन्नागेल्लूर मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण हेतु 2 करोड़ 25 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुका है निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् उक्त पुल का निर्माण किया जाएगा। वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल तर्रेम से चिन्नागेल्लूर मार्ग के किमी. 5/8 पर तोया नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *