छत्तीसगढ़

कार्य योजना बनाकर निर्माण कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण – सीईओ

जांजगीर-चांपा, 24 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन पर  जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष के दौरान विकासखंडवार स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित कार्यों की जानकारी लेकर बेहतर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी उपस्थित थे।
       जिला पंचायत सीईओ ने इस दौरान विभाग से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्वप्रथम विभागीय योजनाओं में राज्य से मिले लक्ष्य के विरुद्ध जिले की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पी एम आवास की कार्ययोजना बनाकर आवासों को जल्द पूर्ण कराने कहा। जिन हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण में लापरवाही की जा रही है उनके प्रकरण तैयार करने को कहा गया। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जो मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। उसके अनुसार ही अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा शासन की सभी योजनाएं क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन योजनाओं का सही से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से जनता तक पहुंचना चाहिए। सभी योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं सहित सभी प्रमुख योजनाओं से परिवारों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत किए गए कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसबीएम के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रोजगार मूलक कार्ययोजना बनाने की बात कही। बैठक में उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, सर्व जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड समन्वयक एसबीएम, पीएमवाय, तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *