छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय फिजिकल कल्चरल सोसायटी की प्रथम बैठक

बिलासपुर, 24 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला फिजिकल कल्चरल सोसायटी की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विधायक तखतपुर श्री धर्मजीत सिंह एवं बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में रघुराज सिंह स्टेडियम सहित नवनिर्मित स्पोर्ट्स कम्पलेक्स एवं स्टेडियमों का संचालन फिजिकल कल्चरल सोसायटी द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा शहर में करोड़ो रूपयों की लागत से खेल सुविधाओं का विकास किया गया है। इनमें संजय तरण पुष्कर स्पोर्टस कम्पलेक्स, पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज, मिनी स्टेडियम शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमुख है।। सोसायटी द्वारा इनका प्रबंधन किये जाने पर इनका समुचित रख-रखाव हो पायेगा और लम्बे समय तक नागरिकों को इनका लाभ मिलेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से खेल सुविधाओं के विकास एवं रखरखाव के लिए कई निर्णय लिये गए। इन तीनों संस्थाओं के संचालन के लिए कलेक्टर दर पर 18 कर्मचारी रखने का निर्णय हुआ। इनमें 1 प्रबंधक, 3 कुशल कर्मचारी एवं 14 अकुशल कर्मचारी शामिल हैं। बहतराई स्टेडियम एवं सरकण्डा खेल परिसर को फिजिकल कल्चरल सोसायटी को हस्तांतरित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया गया। रधुराज स्टेडियम में स्प्रिंकलर स्थापना, मैदान रिपेयर कार्य हेतु फिजिकल कल्चरल सोसायटी से 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने एवं सोसायटी द्वारा स्टेडियम में पेवेलियन निर्माण एवं बेडमिंटन कोर्ट में मिट्टी फिलिंग के लिए 20 लाख रूपये देने का भी निर्णय लिया गया है।
राजा रघुराज सिंह स्टेडियम क्रिकेट मैदान में पिच निर्माण हेतु वॉक बिहाइण्ड रोलर, हाइड्रोस्टेटिक रोलर, पिच जीरो कट माउवर, आउट फिल्ड लॉन माउवर क्रय किये जाने के लिए 12 लाख 83 हजार की स्वीकृति दी गई। स्टेडियम मैदान एवं विभिन्न कोर्टो की नियमित साफ-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा अनुबंधित एजेन्सी लायंस सर्विसेस लिमि. दिल्ली से अनुबंध करने का निर्णय लिया गया। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम परिसर के अधीन मुख्य मार्ग लिंक रोड स्थित एक दुकान, इमलीपारा रोड मुख्य मार्ग स्थित 3 दुकान एवं दिल्ली स्वीट्स के पीछे प्रस्तावित मार्ग पर कुल 10 दुकान सहित कुल 14 दुकानों की नीलामी किये जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष श्री अनुपम तिवारी, विधायक प्रतिनिधि बिलासपुर श्री सुशांत राय, ईई पीडब्ल्यू डी सीके पाण्डेय, ईई पीएचई हर्ष कबीर, सीमएएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, उप संचालक खनिज दिनेश मिश्रा, एसईसीएल के जीएम सिविल आलोक कुमार एनटीपीसी सीपत के सीनियर मैनेजर श्री मोहन लाल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक पी दासरथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *