सुकमा, 26 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस. हरिस एवं जिला सुकमा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के कुशल मार्गदर्शन में जिला सुकमा के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायतों से क्रमशः एक एक ग्राम में जनपद स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखण्ड कोंटा अन्तर्गत ग्राम चिंतलनार, विकासखण्ड छिंदगढ़ अन्तर्गत ग्राम पकेला एवं विकासखण्ड सुकमा अन्तर्गत ग्राम केरलापाल में स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वच्छता रैली एवं सामुदायिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जिले के अन्य ग्रामों में भी नियमित स्वच्छता रैली एवम श्रमदान किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राही स्व सहायता समूह की दीदीयां एवं ग्राम में गठित अन्य स्व सहायता समूह की दीदी, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण जन शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है।