बलौदाबाजार,27 अगस्त 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार अवस्थी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन और कसडोल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दाैरान आपातकालीन स्थिति में आये मरीज को तुरन्त अटेंड करने के लिए ट्राईएज (गंभीर मरीज़ों को तुरंत इलाज उपलब्धता हेतु व्यवस्था) तत्काल बनाया जाए। तथा, बेड,मॉनिटर,ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर,जैसी जरूरी आपातकालीन सुविधा बनाई जाये। साथ ही यह सुनिश्चित हो कि किसी भी हाल में इमरजेंसी मरीज को सबसे पहले अटेंड करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए हैं। जांच के दौरान उन्होंने ,ओपीडी,नर्सिंग रूम,लेबर रूम ,लैब,दवाई स्टोर,फार्मेसी का भी निरीक्षण किया। लैब कार्यों से उन्होंने संतुष्टि ज़ाहिर की। दोनों ही अस्पतालों के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी और डॉक्टर रविशंकर अजगल्ले को सीएमएचओ ने कहा की ,कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय पर आयें इसकी निगरानी की जाए। वार्ड ड्यूटी में डॉक्टर और अन्य स्टाफ शिफ्ट अनुसार ड्यूटी में रहें तथा ड्यूटी में रिलीव तभी किया जाए जब उनके स्थान पर निर्धारित स्टाफ उपस्थित हो जायें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की स्वेपिंग की भी समीक्षा की तथा छूटे हुए लोगों के कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बंध में सम्बंधित प्रभारियों को समय पर इसे ज़ारी करने कहा गया है जिससे हितग्राहियों को इसके कारण होने वाली परेशानियों से बचाया जाए। इस काम मे लापरवाही होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। अस्पताल में सीसीटीवी लगाने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार सामग्री का निरूपण को भी उन्होंने कहा। उन्होंने कहा उल्टी-दस्त जैसी मौसमी बीमारियों के प्रबंधन हेतु,ग्राम स्तर पर मितानिनों के पास ओआरएस, एलजिंक, क्लोरीन टेबलेट सहित जरूरी दवाईयां 24 घंटे उपलब्ध हों यह स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनिश्चित करने.मितानिन ब्लॉक समन्वयक प्रतिदिन इसकी रिपोर्टिंग करेंगे । सुपरवाइज़र केसों की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से ध्यान देंगे। उपस्थित डॉक्टरों को अनावश्यक रेफरल से बचने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर बीएमओ के अलावा बीपीएम,बीईटीओ,डॉक्टर और नर्स भी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
युवा सैनिकों की कुर्बानी को याद करने के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े – कलेक्टर
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन मुंगेली , जुलाई 2022// कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शारीरिक दक्षता और […]
होलीक्रास सहित चार निजी स्कूलों को जारी हुआ नोटिस,आठ प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाने के साथ प्रयोगशाला और कमरों की भी कमी मिली
आज भी जारी रही शिक्षा विभाग की जांच,आज छह स्कूलों में पहुँचे जांच दल रायपुर,12 अप्रैल 2022/ फीस बढ़ाने से लेकर स्कूलों में अध्ययन अध्यापन के लिये सुविधाओ की जांच पिछले तीन दिनों से जारी है।जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के सख्त निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के जांच दल लगातार स्कूलों में दबिश दे […]
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023
कविता के सृजन के लिए दौलत नहीं, नीयत होनी चाहिए नवोदित साहित्यकारों के लिए कहानी और कविता पाठ का आयोजन रायपुर, 30 जनवरी 2023/ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन पहले सत्र में कहानी रचना एवं दूसरे सत्र में कविता पाठ का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री परदेशी […]