अम्बिकापुर 28 अगस्त 2024/sns/- यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में जिले के आधार सम्बन्धी बायोमेट्रिक मिसमैच, मल्टीपल रिजेक्शन प्रकरणों के निराकरण एवं दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में 29 अगस्त को तथा जनपद पंचायत उदयपुर के सभाकक्ष में 30 अगस्त को सुबह 10ः30 से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु उपसंचालक समाज कल्याण को शिविर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त वृद्धजनों, दिव्यांगजनों जिनका आधार बायोमेट्रिक मिसमैच, मल्टीपल रिजेक्शन प्रकरण, सामाजिक सहायता पेंशन हेतु छुटे हितग्राहियों को शिविर स्थल तक सकुशल लाना एवं पहुंचाना तथा प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुक्त नगर निगम अम्बिकापुर एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत लखनपुर एवं सीतापुर को नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत समस्त वृद्धजनों, दिव्यांगजनों जिनका आधार बायोमेट्रिक मिसमैच, मल्टीपल रिजेक्शन प्रकरण, सामाजिक सहायता पेंशन हेतु छुटे हितग्राहियों को शिविर स्थल तक सकुशल लाना एवं पहुंचाना, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर दिनांक को निर्धारित स्थल पर मेडिकल टीम एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।