कवर्धा, 28 अगस्त 2024/sns/- समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग के उद्देश्य से निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि योजना के तहत् कक्षा पहली से कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों को 150 रूपये प्रतिमाह की दर से, कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 170 रूपये प्रतिमाह की दर से, कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों 190 रूपये प्रतिमाह की दर से पाठ्यक्रम अवधि में (माह जुलाई से माह अप्रैल तक कुल 10 माह तक) दिए जाने का प्रावधान है।
उन्होंनें बताया कि इस योजना के लिए लाभार्थियों को दिव्यांग विद्यार्थी नियमित छात्र हो, विद्यार्थी का दिव्यांगजन चिकित्सा प्रमाण-पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र हो तथा प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम न हो । विद्यार्थी गतवर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी हो। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यार्थी निःशक्तजन छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फार्म भराते हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या अधिक का चिकित्सा प्रमाण-पत्र की छांयाप्रति, यू.डी.आई.डी.कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र के लिए (राशन कार्ड, विद्युत देयक अथवा अन्य कोई प्रमाण-पत्र), आधार कार्ड की छांयाप्रति, विद्यार्थी के स्वयं का बैंक खाता पासबुक की छांयाप्रति, पूर्व कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति के साथ अपने विद्यालय, संस्था में आवेदन प्रस्तुत करेंगे।