छत्तीसगढ़

स्काउट्स-गाइड्स की जिला समीक्षा बैठक संपन्न

राजनांदगांव, 03 सितम्बर 2024/sns/- राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में स्काउट गाइड की जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष स्काउट गाइड श्री राजेन्द्र गोलछा, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल, जिला आयुक्त स्काउट श्री संजय बोहरा विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री डॉ. सोमनाथ यादव ने जिले के एलटीएएलटीएचडब्ल्यूबी की जानकारी ली। उन्होंने निजी शालाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु निर्देश किया। स्काउट्स एवं गाइड्स से दल संचालन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी बेसिक एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त को आगे का प्रशिक्षण करने निर्देशित किया। अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड की मुख्य धारा से जोडऩे कहा।
राज्य उपाध्यक्ष स्काउट गाइड श्री राजेन्द्र गोलछा ने विभिन्न गतिविधियों के संचालन पर प्रकाश डालते हुए जिले की सभी शालाओं में प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर तैयार करने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल ने पूर्व वर्ष एवं वर्तमान वर्ष की जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड गतिविधियों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला स्काउट्स एवं गाइड्स आजीवन सदस्य श्री दविंदर सिंह भाटिया, श्री मुन्ना लाल नदेश्वर, श्री आलोक बिंदल, श्री संतोष खंडेलवाल, श्री उत्तम गिडिय़ा, श्री डॉ. मिलन टेम्भूरकर, श्री राकेश भावते, श्री घनश्याम दास साहू, श्रीमती नीना खंडेलवाल, श्रीमती वर्षा अग्रवाल तथा मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, डीएमसी श्री सतीश ब्योहारे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरिया श्री प्रशान्त चितवरकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ श्रीमती बी कौर गरचा, प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव श्री सीआर वर्मा, वरिष्ठ स्काउटर राजनांदगांव श्री हनुमान दास साहू, जिला सचिव श्री देवेंद्र अम्बादे सहित जिले की हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालय से प्रशिक्षित स्काउटर-गाइडर, स्काउट-गाइड प्रभारी की उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *