अम्बिकापुर, 04 सितम्बर 2024/sns/- पीएम जनमन योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सरगुजा जिले में कुल 126 ग्राम पंचायतों में 199 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटें हैं। जिसमें 3856 पहाड़ी कोरवा परिवारों के 13284 सदस्य हैं। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित किए जाने लगातार प्रयास जारी है।
इसी कड़ी में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 4684 के लक्ष्य पर 3885 हितग्राहियों का बीमा किया गया है। जिसमें ब्लॉक अम्बिकापुर में 412 पूर्ण, बतौली में 909 के लक्ष्य पर पर 861 पूर्ण, लखनपुर में 380 के लक्ष्य पर 140 पूर्ण, लुंण्ड्रा में 1990 के लक्ष्य पर 1685 पूर्ण, मैनपाट में 390 के लक्ष्य पर 334 पूर्ण, सीतापुर में 317 का लक्ष्य पूर्ण, उदयपुर में 286 के लक्ष्य पर 136 हितग्राहियों का बीमा हुआ है। इसी प्रकार जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 6113 के लक्ष्य पर 6040 हितग्राहियों का बीमा किया गया है, जिसमें ब्लॉक अम्बिकापुर में 683 का लक्ष्य पूर्ण, बतौली में 1112 के लक्ष्य पर 1102 पूर्ण, लखनपुर में 473 के लक्ष्य पर 466 पूर्ण, लुंण्ड्रा में 2790 का लक्ष्य पूर्ण, मैंनपाट में 390 के लक्ष्य पर 334 पूर्ण, सीतापुर में 406 का लक्ष्य पूर्ण, उदयपुर में 259 का लक्ष्य पूर्ण किया गया है। वहीं लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत 635 हितग्राहियों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है। जिसमें ब्लॉक अम्बिकापुर में 133 , बतौली में 175, लखनपुर में 53 , लुंण्ड्रा में 83 , मैनपाट में 96, सीतापुर में 64, उदयपुर में 31 हितग्राही शामिल हैं।