सुकमा, 04 सितंबर 2024/sns/ -कलेक्टर श्री हरिस एस. ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय कार्यों सहित जिले में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सुनिश्चित करने के साथ ही राशन कार्ड बनाने हेतु लम्बित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि एवम् किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आवास योजनांतर्गत स्थाई प्रतीक्षा सूची में हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज सप्ताह के अंत तक शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए। साथ ही जानकारी पोर्टल में नियमित रूप से अपडेट करने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे रहे गतिविधियों की समीक्षा की और स्वायल टेस्टिंग 2 सप्ताह के भीतर पूर्ण कर कृषकों को स्वायल हैल्थ कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कार्याेजना बनाकर ग्रामीणों को मॉबलाइज़ कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। तहसील कर्मचारियों को कार्यालय संबन्धित कार्यशाला आयोजन करने के और जाति निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवाश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु पात्र महिलाओं का चिन्हांकन कर, पंजीयन करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडीएस भंडारण, नक्सल पुनर्वास समिति, पीडीएस एवं आंगनवाडी निर्माण कार्यों की सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, एसडीएम तहसलीदार, जनपद सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।