मुंगेली, 04 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में गांव, गरीब और आमजनों की मांगों एवं समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान ग्राम अमलडीही की शकुंतला, ग्राम धोबघट्टी की सोहनी कश्यप और ग्राम देवगांव की लक्ष्मीन पटेल ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास आवेदन जमा किया था, लेकिन आज तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलना चाहिए।
जनदर्शन में ग्राम रतियापारा के भगवानी भास्कर ने वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भालापुर के मोतीराम साहू ने अपनी भूमि का खसरा-त्रुटि सुधार कराने, ग्राम मारूकापा के रामावतार खरे ने अपने घर में घरेलू बिजली कनेक्शन लगवाने, ग्राम घुठिया के दिव्यांग प्रदीप कुमार बंजारे व भटगांव के बजरहा निर्मलकर ने ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम गिधपुरी के पुन्नीलाल यादव ने सौर सुजला योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रेहुंटा के राजेश कुर्रे ने ग्राम में विद्युत पोल लगवाने, ग्राम सांवतपुर की किरन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कुधुरताल की गुलाबा बाई ने शौचालय निर्माण कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।