छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में अधिकारियों की ली बैठक

मुंगेली, 05 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस (02 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में नगरीय निकाय क्षेत्रों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से नगरीय निकाय क्षेत्रों को पूर्ण स्वच्छ, सुन्दर एवं पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उक्त अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों सहित जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मुंगेली सीएमओ को वेस्ट टू आर्ट के संबंध में बेहतर नवाचार कार्य करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण स्वच्छता श्रमदान के अन्तर्गत नगरीय निकायों में स्थित स्थानीय स्मारक, पर्यटन स्थल, नदी-नालों एवं अन्य स्थानों पर आमजन के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की निर्धारित तिथि से पूर्व ही जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, पार्क आदि में व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में स्वीकृत आवास, पूर्ण एवं अपूर्ण आवास की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने आवास पूर्णता में प्रगति लाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना संबंधी समस्या एवं शिकायत के लिए हेल्पलाईन नम्बर 9406275534 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *