छत्तीसगढ़

“हम होंगे कामयाब” अंतर्गत युवाओं को नशे से बचाने हेतु विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

बलौदाबाजार, 06 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले के युवा छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास,नशे से बचाव कैरियर काउंसिलिंग संबधित शंकाओं के संबध में जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक नयी पहल‘‘हम होंगे कामयाब’अभियान की शुरुआत की गयी है। इस तारतम्य में आज शिक्षक दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय के डीके कालेज में हम होंगे कामयाब’’ अंतर्गत युवाओं को नशे से बचाने हेतु विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज,स्किल के प्रशिक्षित छात्र सहित अन्य छात्र छात्राए बड़ी में उपस्थित रहे। हम होंगे कामयाब’ कार्यशाला में मौजूदा दौर में युवाओं को नशे से बचाव एवं उनके दुष्प्रभाव से बचाने, व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर संबधित शंकाओं के संबध मे चर्चा एक्सपर्ट द्वारा की गई। इसके अतरिक्त उद्योग विभाग द्वारा स्व रोजगार के योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेंरावी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हम होंगे कामयाब’ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह जिले में अपनी तरह का पहला ऐसा अभियान है जिसके माध्यम से युवाओं की शिक्षा और उनके करियर को लेकर बातचीत और क्षमतावर्धन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को आसानी से करियर काउंसिलिंग,रोजगार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हो या स्टार्टअप चलानी हो सब के लिए हम गुणवत्ता युक्त संसाधन उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है।
गौरतलब है की हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम जिले के युवाओं के लिए एक वृहद अभियान है। इसके तहत जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि जिले के युवाओं तक पहुंचकर उनकी करियर काउंसलिंग और गाइडेंस, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और संपूर्ण शिक्षा के साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें मार्गदर्शन देना,ताकि जिले के युवा अपना भविष्य संवार सके और सकारात्मक राह की ओर बढ़ सके। इसके अतिरिक्त युवाओं को नशा से बचाने सतत कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। इस मौके उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम, जिला सूचना अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत,सहायक प्रबंधक जितेंद्र ढ़ीढ़ी, पंजीयक अधिकारी भूपेंद्र वैष्णव, आशा शुक्ला,सखी सेंटर तुलिका परगहनिया, सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *