मुंगेली, 06 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव ने आमजनों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को समय-समय पर सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने एवं आवश्यक सुधार करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान ने इंजीनियर एवं ठेकेदार के साथ लालाकापा से रामगढ़ की सड़क का निरीक्षण किया। उक्त सड़क में कई स्थानों में बड़े-बड़े गडढे भरने एवं मरम्मत का कार्य कर लिया गया है, लेकिन अभी भी कई स्थानों में गडढे भरने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रधान ने एक सप्ताह के भीतर सभी मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित ठेकेदार ने भी एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण कराने की बात कही।
गौरतलब है कि लालाकापा से रामगढ़ सड़क में जगह-जगह गडढे होने की शिकायत जनदर्शन में की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे, जिसके परिपालन में यह निरीक्षण किया गया।