मुंगेली, 11 सितम्बर 2024/sns/- जिला चिकित्सालय मुंगेली में पोषण पुनर्वास केन्द्र के प्रारंभ होने से अब तक 1800 से अधिक गंभीर कुपोषित बच्चों को रखकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। बता दें कि पोषण पुनर्वास केंद्र सुविधा आधारित देखभाल इकाइयाँ हैं, जहाँ पाँच वर्ष से कम आयु के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। माताएँ अथवा देखभालकर्ता एनआरसी में बच्चों के साथ रहती हैं और एनआरसी से छुट्टी के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करें, इस पर परामर्श सत्र में भाग लेती हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष खाद्य पदार्थ, पोषण संबंधी पूरक, दवाएँ दी जाती हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि एनआरसी जिला चिकित्सालय मुंगेली के नोडल डॉ. कमलेश खैरवार, हॉस्पिटल सलाहकार श्रीमती सुरभि केशरवानी द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान जैसे स्तनपान सप्ताह, सुपोषण सप्ताह, पोलियो मुक्त, कृमि दिवस, डायरिया से बचाव आदि का आयोजन किया जाता है। वहीं डॉ. प्रदीप जायसवाल द्वारा 24’7 स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है। पोषण पुनर्वास केन्द्र से छुट्टी के बाद बच्चों के पौष्टिक खाद्य पदार्थों के लिए माताओं को 2250 रूपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। बच्चों का 15 दिन बाद 04 बार फॉलोअप लिया जाता है। फालोअप के दौरान बच्चे की मां को साफ सफाई, उचित पोषण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी जाती है।