बीजापुर, 11 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने मांझीगुड़ा स्थित गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर गारमेंट फैक्ट्री के कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यरत महिलाओं से आवश्यक चर्चा की मौके पर उपस्थित सहायक संचालक कौशल विभाग श्री गौरव पाण्डेय को अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार देने एवं प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि कार्यरत कर्मचारियों को भी आर्थिक लाभ मिल सके, वर्तमान में 180 महिलाएं गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत है।