मुंगेली, 12 सितम्बर 2024/sns/- जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती, शिशुवती महिलाओं और बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पोषण माह अंतर्गत 06 सितम्बर को सेक्टर पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा जिले के आंगनबाड़ियों में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषण आहार, 36 प्रकार की भाजियों एवं उससे मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं 07 सितम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्रों में 06 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
इसी तरह 08 सितम्बर को छत्तीसगढ़ी व्यंजन व फल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 09 सितम्बर को पोषण के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों को रंगोली, चित्रकला, नारालेखन के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत 30 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती, शिशुवती महिलाओं और 03 से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर, स्व सहायता समूह की महिलाएं, बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे।