बीजापुर, 12 सितम्बर 2024/sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा 15 सितम्बर 2024 रविवार को आयोजित छात्रावास अधीक्षक ‘द’ श्रेणी की भर्ती परीक्षा 2024 हेतु बीजापुर जिले में 13 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 3303 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा अपरान्ह 12 बजे से 2ः15 बजे तक एक पाली में आयोजित किया जाना है। परीक्षा दिवस में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र से संबंधित आवश्यक जानकारी लेने के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर में कन्ट्रोल रुम बनाया गया है। जिसमें श्री नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर मोबाईल नंबर 7746061391 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री ए. बसमैया एपीसी मोबाईल नंबर 9131997751 को सहायक नोडल अधिकारी, श्री जे. नारायण प्राचार्य मोबाईल नंबर 7000397682 को कॉर्डिनेटर, श्री गजेन्द्र यालम सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नंबर 7987223089 एवं श्री रवेन्द्र कुमार जव्वा सहायक ग्रेड-03 मोबाईल नंबर 9399915068 को नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सुरक्षा एवं अन्य सभी प्रकार की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पूरी की जा चुकी ।