छत्तीसगढ़

पोस्ट ऑफ द मंथ के विजेता शिक्षकों को उत्कृष्ठ प्रोग्राम और प्री एन.ए.एस. में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शालाओं को दुर्ग शहरी और ग्रामीण विधायक द्वारा अवार्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित

दुर्ग, 12 सितंबर 2024/sns/- जिला प्रशासन समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय जिला दुर्ग के सहयोग से संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में पोस्ट ऑफ द मंथ जुलाई और अगस्त माह के जिला स्तर के विजेता शिक्षकों को दुर्ग शहरी विधायक श्री गजेंद्र यादव एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर द्वारा प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। विनोबा ऐप शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। उत्कृष्ट गतिविधियों को क्रियान्वित करने वाले शिक्षकों को पोस्ट ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना जाता है। विनोबा ऐप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षकों के कार्यों की पहचान और सराहना होती है। यहाँ शिक्षक एक दुसरे के साथ कनेक्ट होते है। साथ ही विद्यालयीन गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है। शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है। इस में मुख्य रूप से शिक्षा में नवाचार, शिक्षकों के कार्य सरल करने के लिए, शैक्षणिक गतिविधियां सभी से साझा करने के लिए शेयर एंड लर्न तथा शिक्षकों के नवनवीन उपक्रम, टीएलएम और शिक्षकों को शैक्षणिक सहायता तथा मार्गदर्शन मिलने के लिए विनोबा ऐप सहायक है। उत्कृष्ट दुर्ग प्रोग्राम और प्री एन.ए.एस. के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले टॉप 3 में आने वाले 15 शालाओं को पुरस्कार दिया गया। साथ ही पोस्ट ऑफ द मंथ के तहत जुलाई और अगस्त माह में जिला लेवल पे 10 शिक्षाकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, डीएमसी श्री सुरेंद्र पांडे, जिला नोडल अधिकारी श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तम, एपीसी श्री विवेक शर्मा, एडीपीओ श्री जे. मनोहरण, विनोबा टीम से श्री विजय वावगे, श्री जितेंद्र सिंह, श्री हेमंत साहू, जिला समन्वयक श्री प्राची तुमसरे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *