छत्तीसगढ़

हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

मुंगेली, 13 सितम्बर 2024/sns/- शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्राम बोदा में हर घर में नल से जल पहुंच चुका है। घर में ही शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों को दूर से पानी लाने की समस्या से छुटकारा मिल गया है, जिससे खुशी का माहौल है। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बोदा में 4185 मीटर पाइप लाइन बिछाकर 185 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है।
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बोदा की जनसंख्या लगभग 792 है। ग्राम में 04 हैंडपंप स्थापित है, जिससे यहाँ की ग्रामीणों का काफी समय पानी लाने में ही व्यतीत होता था। खासकर गर्मी के समय भू-जल के स्तर नीचे चले जाने से समस्या दुगनी हो जाती थी। गांव की 35 वर्षीय श्रीमति लक्ष्मी बाई बताती है, कि उन्हें पानी लेने के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अब दरवाजे में नल का कनेक्शन लग गया गया है और उन्हें पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *