रायपुर प्रदेश की राजधानी है, यहां की पुलिसिंग बेस्ट हो ये बहुत ज़रूरी है
रायपुर में पिछली कुछ घटनाओं से राजधानी की छवि धूमिल हुई है
रायपुर में भूमाफियों द्वारा शासकीय और आम लोगों की जमीन पर कब्जा की बहुत शिकायतें हैं, राजस्व और पुलिस मिल कर इसपर नियंत्रण करें
राजधानी में रात में गश्त बहुत जरूरी है यहां नशीली दवाइयों की बिक्री पर कार्रवाई बहुत जरूरी है , इनके इकोसिस्टम को तोड़िए और अपराध के जड़ में जाइए
नशे के खिलाफ स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर जागरूकता लाने की जरूरत है
रायपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बराबर हो और संगठित अपराध पे लगातार कार्रवाई होनी चाहिए
सभी जिलों की पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई करें ताकि अपराध और अपराधियों पे लगाम लगे