सुकमा, 14 सितंबर 2024/sns/- प्रदेश में संचालित में सरस्वती साइकिल योजना से कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशन एवम् जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोकावाडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदगढ व आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन छिंदगढ में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राए को साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओ के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही हैं। बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़कर अपने गांव, बस्तर और प्रदेश का नाम रोशन करें ताकि आने वाले समय में बालिकाओं को सभी क्षेत्र में सम्मान मिल सके।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आत्मानन्द छिंदगढ व आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन छिंदगढ में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत
छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है। इस अवसर पर श्री हुंगाराम मरकाम, श्री रामदेव नाग, श्री चन्नाराम मरकाम, श्री सुखदेव नाग, श्री मंगला बघेल, श्री राजेश पुजारी, श्री बुधराम सहित जनप्रतिनिधिगण एवं खंड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ के श्री कमलेश श्रीवास्तव, संकुल प्रभारी श्री नरेन्द्र साहू ,प्रिंसिपल ,स्कूल शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती हैं। यह एक ऐसी महत्त्वकांछी योजना हैं जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती हैं बल्कि बेटियो की शिक्षा की राह आसान हो जाती हैं।