रायगढ़, 16 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर से कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्रों के घरों में पहुंच लोगों से मिलकर डेंगू संभावित स्थानों का निरीक्षण करते हुए मौके पर दवाईयों का छिड़काव भी कर रही है। वही कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवशी द्वारा डेंगू नियंत्रण व रोकथाम को लेकर प्रति सप्ताह शनिवार एवं रविवार को समीक्षा की जा रही है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से कार्य किया जा सके।
इसी कड़ी में आज आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी द्वारा बापू नगर वार्ड क्रमांक 5 में 180 घरों का सर्वे कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया। डेंगू न फैले उसके लिए सभी स्थानों में सफाई के निर्देश दिए गए एवं डेंगू प्रभावित घरों का विजिट कर जानकारी ली जा रही है। इस दौरान वहां दवाइयों का भी छिड़काव किया गया। निगम आयुक्त एवं सीएमएचओ ने घर-घर जाकर दस्तक देते लोगों को डेंगू के लक्षण के संबंध में जागरूक करने के साथ लोगों को साफ पानी के ठहरने न होने देने की समझाइश दी, ताकि डेंगू न फैले।
आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है और जिन क्षेत्रों में डेंगू के प्रकरण देखे जा रहा है उन क्षेत्रों में निरीक्षण कर लोगों को जागरुक करते हुए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू प्रभावित मरीजों के घर विजिट कर जानकारी ली जा रही है। डेंगू के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, निगम एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहे है।
सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डेंगू के प्रकरण में कमी आयी है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इस दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है कि ताकि नियंत्रण एवं रोकथाम की स्थिति बनी रहे। जिला स्तर से अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत रायगढ़ के शहरी क्षेत्रों के समस्त वार्डों में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा सर्वे का कार्य निरंतर किया जा रहा है। बरसात के समय कुछ-कुछ जगहों पर पानी का ठहराव रहता है जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में लार्वा पाये जाने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे जगहों में सर्वे करके स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लार्वा नाशक टेमिफॉस डाला जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने जन सामान्य से अपील की है कि डेंगू के मच्छर स्थिर एवं साफ पानी में ही पनपते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के उत्पत्ति के स्थान घरों में ही होते हैं, इसलिए लोगों को अपने घरों की सफाई में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर कुलर में एक हफ्ता से रखा हुआ स्थिर एवं साफ पानी, बिना ढ़के हुए प्लास्टिक एवं सीमेंट टैंक का साफ पानी, फ्रिज के पीछे ट्रे, गमले में जमा हुआ पानी, पशु एवं पक्षियों के लिए रखा हुआ साफ पानी, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन एवं डिस्पोजल, गड्ढ़ो में बारिश का जमा हुआ साफ पानी, टायरों में जमा हुआ साफ पानी, अन्य ऐसे स्थान या वस्तु जिसमें स्थिर साफ पानी जमा हो रहा है वहाँ पनपते हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अपने घरों में इन स्थानों की सफाई करें और डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकें।