यशस्वी, सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की
रायपुर, 16 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी, सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश सेवा की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश ने सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो विजन दिया है, उसी के अनुरूप हम विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य की जनता को दी गई ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेजी से अमल करते हुए विगत 9 माह में महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री जी के ‘सबका-साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास‘ के मूलमंत्र के अनुरूप हम छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।