दुर्ग, 18 सितंबर 2024/sns/- गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव हेतु आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण से प्राप्त जानकारी अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया जाने वाले गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2024-25 हेतु राज्य खेल संघों के माध्यम से अनुशंसाएं आमंत्रित की गई है। संचालनालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
जिले के पात्र खिलाड़ी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में उक्त अवधि में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पद में प्राप्त किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए आवेदक जिला कार्यालय/संचालनालय एवं संबंधित छत्तीसगढ़ खेल संघ कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।