अम्बिकापुर, 18 सितम्बर 2024/sns/- “एक पेड़ माँ के नाम अभियान“ के अंतर्गत बुधवार को
संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र के नेतृत्व में संभागायुक्त कार्यालय में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने पौधा रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया तथा इसके साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई।
संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे आवश्यक हैं। इसलिए स्वयं पौधरोपण कर अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें तथा उसकी देखभाल बेहतर ढंग से करते रहें।