जगदलपुर, 18 सितंबर 2024/sns/- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास मित्र यथा समर्पित मानव संसाधन के लिए स्वीकृत पदों पर संविदा नियुक्ति बाबत प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रारंभिक जांच उपरांत दावा-आपत्ति हेतु सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसका अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईट www.bastar.gov.in पर भी किया जा सकता है।
उक्त सूची में दर्शित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत जानकारी एवं दस्तावेज यथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा आवेदक के संबंध में किसी भी पक्ष को कोई आपत्ति हो तो त्रुटि सुधार के लिए आवेदक अथवा कोई भी पक्षकार अपना अभ्यावेदन 19 सितंबर 2024 तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक साक्ष्य एवं प्रमाणों के साथ जिला पंचायत कार्यालय के आवक शाखा में प्रस्तुत कर सकते हंै। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।