छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत आवास निर्माण की कार्रवाई समय-सीमा, गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें -कलेक्टर

बीजापुर, 18 सितम्बर 2024/sns/- मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने कलेक्टर एवं एसपी कांफ्रेस के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश पर त्वरित अमल में लाकर आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने शासन की समस्त योजनाओं का व्यापक रूप से क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के कार्यो में गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने सतत निगरानी रखने सक्रिय युवाओं को आवास मित्र के रूप में चयनित कर आवास निर्माण के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। अपूर्ण आवासों की वस्तुस्थिति का पता लगाकर हितग्राहियों को आवास निर्माण में सहयोग एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनार्न्तगत अप्रारंभ एवं अपूर्ण सड़क निर्माण की जानकारी लेते हुए सुरक्षा सहित अन्य कारणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, चिरायु स्क्रीनिंग बढ़ाने, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने, सरस्वती योजनार्न्तगत निःशुल्क सायकल वितरण, स्कूल जतन योजना, गुणवत्ता की जांच करने गुणवत्ताहीन होने पर संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उल्लास योजना में वालिंटियर्स को प्रोत्साहन राशि एवं स्कूली बच्चों के वालिंटियर्स बनकर पढ़ाने पर बोनस अंक के प्रावधान संबंधी जानकारी दी।
आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं का नामजद अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट समय-सीमा में प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में मांझी, चालकी की नियुक्ति, पोषण ट्रैकर में एंट्री, वजन त्यौहार में एंट्री, महतारी वंदन योजना के तहत मृतक हितग्राही के नाम योजना से काटने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने एवं जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
शासकीय भूमि का चिन्हांकन रिक्त पड़े शासकीय भवनो का समुचित उपयोग सहित शासकीय आवासो की जानकारी लेने एवं शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से काबिज अनाधिकृत लोगो को चिन्हांकित कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ श्री रंगानाथा, रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदन सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायो के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *