छत्तीसगढ़

जन भागीदारी से किया नैमेड बाजार स्थल की सफाई

बीजापुर, 18 सितंबर 2024/sns/- स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत नैमेड में  कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” अंतर्गत साप्ताहिक बाजार स्थल में सीआरपीएफ के जवानों एवं ग्रामीणों के संयुक्त सहभागिता से श्रमदान से ब्लैक स्पॉट की सफाई गया किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्रामो में गंदे एवं कचरे का ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) के चिन्हांकन किया गया है। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत चिन्हित स्थानों को जनभागीदारी से श्रमदान कर सफाई किया जाना है ।
इसी तारतम्य में जिले के प्रत्येक ग्रामों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर श्रमदान से सफाई का  आयोजन किया जा रहा है ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं स्थानीय दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रमदान से सफाई कार्यक्रम के उपरांत सीआरपीएफ जवानों के साथ साथ उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने स्वच्छता शपथ लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *