सुकमा, 19 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले में जल शक्ति अभियान, कैच द रेन अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।
जिले में जनपद पंचायत कोन्टा अंतर्गत ग्राम पंचायत आरगट्टा में कैच द रैन अंतर्गत जल रक्षा मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पानी बचाओ एवं जल रक्षा हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली में जनप्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी व नागरिकगण शामिल हुए। इस दौरान स्वच्छता के संबंध में किए जा रहे प्रयास का पानी सदुपयोग करने एवं जल संरक्षण के बारे में चर्चा कर शपथ लिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोंटा के उपाध्यक्ष श्री माड़वी देवा भी उपस्थित थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मिचवार में जल शक्ति अभियान कैच द रैन के अंतर्गत स्कूली बच्चों,शिक्षकों एवं गांव के सरपंच एवम जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकली गई। इस दौरान शपथ, पौधा रोपण एवम जल रक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई।