सुकमा, 20 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार धुव ने शुक्रवार को विकासखण्ड छिंदगढ़ अन्तर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ और शासकीय आवासीय विद्यालय बालक पोटाकेबिन पाकेला का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थानों में सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता का मूल्यांकन किया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीदार, सीईओ जनपद पंचायत को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक दिवस को स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, आगनवाड़ी केंद्र, पीडीएस भवन, छात्रावास-आश्रम को निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि इन संस्थानों की सेवाओं में निरंतरता और पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान एसडीएम छिंदगढ़ श्री विजय प्रताप खेस्स, तहसीलदार छिंदगढ़ श्री इरशाद अहमद, सीईओ जनपद पंचायत छिंदगढ़ श्री पीके गुप्ता सहित अन्य आधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य केंद्र में सेवाओं की स्थिति पर जोर-कलेक्टर श्री ध्रुव ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बात कर कुशल क्षेम जाना। कलेक्टर ने दवाओं की उपलब्धता, उपचार की प्रक्रिया और केंद्र में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को समय पर उपचार मिले और विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। चिकित्सा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं। एनआरसी के निरीक्षक के दौरान बच्चों और माताओं को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली। साथ ही बच्चों के माताओं को सुपोषण, पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रसूति वार्ड, एनबीएसयू यूनिट, स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणधीन कक्ष, केंद्र में अद्यतन होने वाले टेस्टिंग की जानकारी ली।
आवासीय विद्यालय में छात्रों की शिक्षा और सुविधाओं पर फोकस- कलेक्टर श्री धुव ने शासकीय आवासीय विद्यालय बालक पोटाकेबिन पाकेला निरीक्षण कर, छात्रों के आवास, भोजन और उनकी पढ़ाई की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने छात्रों से बातचीत कर उनके शैक्षिक संसाधनों, खेल कूद सहित पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और पोषण की स्थिति का पर जोर देने को कहा। भोजनालय की स्वच्छता सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। पोटाकेबिन में राशन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा। शाला परिसर में साफ सफाई स्वच्छता रखें और बच्चों को शिक्षा के उद्देश्य से देश-दुनिया की जानकारी हेतु समाचार दिखाने, छात्रों के गतिविधियों में शामिल करने को कहा।
जनहित में आवश्यक कदम उठाने पर बल –कलेक्टर ने कहा कि जनहित में काम करने वाले इन संस्थानों की सुविधाओं में सुधार करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि इन निरीक्षणों के बाद सुधारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे और समय-समय पर अनुगमन जारी रहेगा, ताकि इन संस्थानों की सेवाओं में निरंतरता और पारदर्शिता बनी रहे।