छत्तीसगढ़

वि.ख. मानपुर ईरागांव क्लस्टर में कलेक्टर ने किया बच्चों के वजन-ऊंचाई का सत्यापन, माताओं से पोषण पर संवाद

मोहला, 21 सितंबर 2024/sns/- महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर से 23 सितंबर तक जिले के तीनों विकासखंडों के 233 क्लस्टरों में 0 से 6 वर्ष के 24843 लक्षित बच्चों के वजन एवं ऊंचाई माप हेतु आयोजित वजन त्यौहार में दिनांक 20 सितंबर को मानपुर परियोजना के ईरागांव क्लस्टर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने निरीक्षण किया । सभी 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन लिया जा रहा था। सभी बच्चों की माताएं एवं समुदाय की महिलाएं उपस्थित थी। कलेक्टर ने बच्चों के वजन एवं ऊंचाई के लिए बच्चों का सत्यापन अपने समकक्ष जिला स्तरीय नोडल एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा करवाया गया। कलेक्टर ने उपस्थित सभी माताओं से उनके बच्चों के पोषण स्तर बढ़ाने एवं कुपोषण के नुकसान के बारे में एवं गर्भवती माता को उनके खान-पान हीमोग्लोबिन का स्तर अंक पंजीयन आदि के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वजन त्यौहार में एवं पोषण माह की गतिविधियों की एंट्री का भी सत्यापन किया गया। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा भी मोहला परियोजना में उरवाही पटेलपारा क्लस्टर का निरीक्षण कर बच्चों के वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया गया। जिला स्तर पर नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अपने सौंप गये क्लस्टर में आयोजित वजन त्यौहार का निरीक्षण सत्यापन किया जा रहा है। जिले में 19 सितंबर तक 13956 बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का माप करके वजन त्यौहार ऐप में एंट्री किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला, ब्लाक स्तर के अधिकारी, पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *