छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज संपन्न मैच और परिणाम

बिलासपुर, 23 सितंबर 2024/sns/- 24वें राज्य स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता के आज आयोजित किए गए मैच और उनके परिणाम इस प्रकार हैं –

       बेसबॉल के 14 वर्षीय बालक कैटेगरी में बस्तर और रायपुर के बीच मैच हुआ जिसमें बस्तर ने रायपुर को 3- 0 से शिकस्त दी । बिलासपुर और सरगुजा के बीच हुए मैच में बिलासपुर ने सरगुजा को 4- 0 से हराया । दुर्ग और सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में दुर्ग ने सरगुजा को 7-0 से करारी हार दी । 

14 वर्षीय बालिका कैटेगरी में दुर्ग की टीम ने सरगुजा को 3 के मुकाबले 4 अंको से हराया , बिलासपुर ने रायपुर को 6-1 से पटखनी दी , बस्तर ने रायपुर को 7- 0 से हराया ।

19 वर्षीय बालक कैटेगरी में दुर्ग ने सरगुजा को 4- 0 से हराया वही बस्तर ने रायपुर को 3-0 से हराया . बिलासपुर और सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में बिलासपुर ने सरगुजा को 1-0 से हराया । 19 वर्षीय बालिका कैटेगरी में बस्तर ने सरगुजा को 8-0 से हराया वहीं दुर्ग ने रायपुर को 7-0 से मात दी । इस वर्ग के अंतिम मैच में बिलासपुर ने रायपुर को 1 के मुकाबले 14 अंकों से कारारी मात दी ।

         राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौर के खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत करते हुए 3000 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में *शीतल कुशवाहा* ने *गोल्ड* मैडल और 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में *हर्ष निषाद* *गोल्ड* U – 19 Year 3000 मीटर दौड़ *कविता गडरिया* ने *गोल्ड* मैडल प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *