बीजापुर, 23 सितम्बर 2024/sns/- 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु जिले के ग्रामीण एवं शहरी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ सुंदर आंगनबाड़ी थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन उपरांत स्वच्छ सुंदर आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित आंगनबाड़ी की सूची 26 सितंबर 2024 तक कार्यालय जिला स्वच्छ भारत मिशन में उपलब्ध कराने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं।