छत्तीसगढ़

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर में वयोवृद्ध हुए लाभान्वित

रायगढ़, 24 सितम्बर 2024/sns/- राज्य शासन के दिशा-निर्देश के परिपालन में वयोवृद्व कार्यक्रम अंतर्गत जिले में वयोवृद्ध व्यक्तियों के चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार के लिये एक दिवसीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जाँच शिविर कार्यक्रम का आयोजन आज संजय मैदान रामभांठा, रायगढ़ में हुआ। जिसमें बुजुर्गो का पीला कार्ड के द्वारा नि:शुल्क पंजीयन, स्क्रीनिंग कर उनकी देखभाल, चिकित्सकीय उपचार कराया गया। बुजुर्गो की कुछ सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। वृद्धावस्था में आमतौर पर दृष्टि में धुंधलापन, पढऩे में कठिनाई, पीठ और गर्दन में दर्द इत्यादि संबंधी समस्याएं एवं लक्षण पाए जाते है।
          शिविर में उच्च रक्तचाप मरीज-18, डायबिटीज के साथ शुगर-24, दांत की समस्या वाले-19, बदन दर्द-4, त्वचा संबंधी-4, श्वास संबंधी -1 तथा अन्य  3 का चिकित्सकीय उपचार किया गया एवं 70 से 90 वर्ष के बीच में से 26 लोग लाभान्वित हुए, 67 वरिष्ठ लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं चिन्हित वृद्धजनों एवं मोतियाबिंद मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया एवं वृद्धावस्था में लिये जाने वाले पौष्टिक आहार संबंधी स्वास्थ्य सलाह दिया गया।
      कार्यक्रम में श्री महेश साहू, श्री अनुपम पाल, श्री डिग्रीलाल साहू, श्रीमती ईश कृपा तिर्की, पार्षद, नेहा देवांगन, श्री संतोष साहू, श्री जगदीश मित्तल, जन प्रतिनिधियों द्वारा 5 जरूरतमंद वरिष्ठ लोगों को सहायक उपकरण छड़ी-3, वॉकर -2  प्रदाय किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, डॉ.विवेक उपाध्यय, नोडल अधिकारी, श्री.पी.डी.बस्तियां, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. काकोली पटनायक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ वीरेन्द्र राठिया चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम सहायक श्रीमती सीमा बरेठ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *