मुंगेली, 24 सितम्बर 2024/sns/- प्रधानमंत्री आवास योजना से मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कुवागांव के श्री रत्नाराम का सपना साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले दो कमरे वाला कच्चा मकान में परिवार के साथ रह रहा था। कमरा छप्पर और पॉलीथीन से ढका हुआ था, जिसके कारण परिवार को विशेषकर बारिश और सर्दी के मौसम में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस मौसम के दौरान उसके बच्चे बीमार हो जाते थे और गरीबी के कारण दवाओं की व्यवस्था करना उसके लिए एक बड़ी चुनौती थी। ऐसी खराब स्थिति में श्री रत्नाराम के लिए पक्का अवास का निर्माण करना एक सपना ही था।
इसी बीच में श्री रत्नाराम का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में आने के बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों की मदद से 03 कमरा और 01 किचन वाला अपना मकान बनाया। निर्माण समाग्री की व्यवस्था करने में आवास मित्र ने भी उसका साथ दिया। श्री रत्नाराम अब अपने परिवार के साथ नए घर में रह रहा है। अब वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। वह पक्के मकान का मालिक है। श्री रत्नाराम और उनके परिवार योजना के तहत पक्का मकान बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बेघर और कच्चे या जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना से न केवल लाखो गरीब परिवारों के धर का सपना साकार हो रहा है, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता एवं सुरक्षा का भाव भी पैदा हो रहा है।