अम्बिकापुर, 24 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले की प्रगति की समीक्षा की। इसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण भी शामिल रहा। कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास योजना शासन की प्राथमिकता की योजना है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी सीईओ जनपद पंचायत हर सोमवार को अपने जनपद स्तर पर आवास योजना में संलग्न विभागों की बैठक लें और वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को समय सीमा की बैठक से पहले पीएम आवास योजना की समीक्षा होगी और यह समीक्षा साप्ताहिक प्रगति की जानकारी पर आधारित होगी। बैठक में वर्तमान स्थिति और पिछले सप्ताह की स्थिति के आधार पर प्रगति का आकलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम आवास ग्रामीण का लक्ष्य लगभग 31 हजार आवास है जिसे अगले एक से डेढ़ साल में पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि शासन की यह कल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के किए है। लक्षित आवास निर्माण के लिए फोकस होकर काम करें जिससे जल्द ही हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले और उन्हें इंतजार ना करना पड़े। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं पीएम आवास योजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने किया निर्माणाधीन ”स्मार्ट रीडिंग रूम” का निरीक्षण
विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें, इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने के भी दिए निर्देशरायपुर, जनवरी 2024/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मोतीबाग के समीप निर्माणाधीन ” स्मार्ट रीडिंग रूम” का निरीक्षण भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि अध्यनरत युवाओं को उनकी जरूरत की पुस्तकें, इंटरनेट कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट वातावरण प्राप्त हो इसका ध्यान अवश्य रखें। डॉ. सिंह […]
स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
अंबिकापुर, अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है तथा शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम […]