बलौदाबाजार, 24 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। जिसमें जिले भर में कुल 1286 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर, रक्त चाप, दाँतों तथा नेत्र परीक्षण, फिजियोथेरेपी, ईसीजी जैसी जरूरी जाँचें की गईं। इसके साथ ही जरूरी मरीजों को दवाई किट ,स्टिक, वाकर, नी कैप का निःशुल्क वितरण भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार बढ़ती उम्र के साथ विशेष स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत होती है। वृद्धावस्था में कई प्रकार की स्वास्थ्य गत समस्याओं जैसे कमज़ोरी, नेत्र विकार, हड्डियों का दर्द, सुनने में दिक्कत, अवसाद के कारण अक्सर लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसलिए समय-समय पर वृद्धजनों को अपनी स्वास्थ्य जाँच करवाते रहना चाहिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जाँच शिविर में आये हुए लोगों की उक्त जांच के साथ-साथ उन्हें गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली, खान-पान के संबंध में भी शिक्षित किया गया। शिविर में आये हुए वृद्धजनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई। जाँच के लिए आये लोगों को पीला कार्ड दिया गया जिससे वह जरूरत पड़ने पर ओपीडी में बिना लाइन में लगे सीधे डॉक्टर से अपनी जाँच करवा सकते हैं। भाटापारा के ग्राम मोपका के निवासी 75 वर्षीय चौतराम वर्मा को शुगर और बीपी दोनों है। उन्होंने बताया अस्पताल स्टाफ ने जाँच की और दवाई भी दी। चलने में असुविधा को देखते हुए उन्हें एक स्टिक (छड़ी) भी दी गई। ऐसे ही 69 वर्षीया सेवती वर्मा को गठिया की शिकायत है जिन्हें नी कैप प्रदान किया गया। यह सामग्री निःशुल्क दी गई।
संबंधित खबरें
पंचायत चुनाव के लिए आबंटन-आरक्षण 08 जनवरी को
आबंटन-आरक्षण प्रक्रिया के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारी नियुक्त सुकमा, जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993, छत्तीसगढ़ पंचायत (उपरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 एवम् छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में, सुकमा जिले के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य एवं ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच पदों […]
बेरोजगारी भत्ता प्रकरण के निराकरण में सरगुजा पूरे प्रदेश में प्रथम
मुख्यमंत्री ने किया बेरोजगारी भत्ता की द्वितीय किश्त का अंतरण, जिले में 3025 हितग्राहियों के खाते में पहुंची 75.26 लाख राशि अम्बिकापुर 31 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूरे प्रदेश के पात्र हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त का […]
जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में क्विज ट्रिविया
स्क्रीन पर 90 सेकंड में देना है 20 सवालों के जवाब मुख्यमंत्री जी के कट आउट के साथ फोटो लेने के लिए उत्साहित जन समुदाय मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात पहुँचाने लोग लिख रहे हैं पोस्ट कार्ड