छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024″स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत भोपालपटनम नगर पंचायत में प्रतिदिवस विविध कार्यक्रम आयोजित


बीजापुर 25 सितम्बर 2024- नगर पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता” के प्रसंग पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम प्रतिदिवस किया जा रहा है जिसमे नगर अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोरम जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश कुमार कोसरिया द्वारा वृक्षारोपण कार्य “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन किया गया। जिसमे अध्यक्ष, सीएमओ,पार्षद गण, इंजीनियर तथा समस्त स्टॉफ द्वारा एक-एक पेड़ लगाया गया एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं कन्या हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री यशवंत नाग, नगर पंचायत सीएमओ श्री दिनेश कोसरिया, इंजीनियर हरीश ध्रुव एवं स्कूल संस्था के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीणलाल कुडेम, स्वामी आत्मानंद के प्राचार्य श्री एन. राजेश उपस्थित रहे एवं स्कूल स्टाफ एवं छात्रगण एवं नगर पंचायत के किष्टैया इराबोइना, सूर्यकिरण चिढेम एवं समस्त कर्मचारी की भागीदारी रही। उसके पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वच्छता पर रंगोली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, स्वच्छता ही सेवा सिग्नेचर बोर्ड पर सभी ने अपने हस्ताक्षर किये। आदेश्वर पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भोपालपटनम के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के तहत श्रमदान जनभागीदारी निभाते हुए संस्था अधीक्षक श्री रघुवीर भारती के सहयोग से बड़ा तालाब की सफाई कार्य किया गया।
भोपालपटनम निकाय में स्वच्छता इवेंट के तहत श्रमदान हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता वाहन, झाड़ू, टीशर्ट, पेयजल, टॉफी, स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *