मुंगेली 25 सितंबर 2024// छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 27 सितंबर तक प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार मार्किंग करना, 01 अक्टूबर तक वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में शिफ्ट किया जाना, 04 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट तैयार करना, 07 अक्टूकर तक चेकलिस्ट की जांच कराना, त्रुटि सुधार कराना, 10 अक्टूबर तक चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना, 14 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना है।
नगरीय निकायों में द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, 23 अक्टूबर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करना, 29 अक्टूबर तक दावे, आपत्तियों का निपटारा, 04 नवंबर तक प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करना, 08 नवंबर तक प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करना, निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करना, 13 नवंबर को परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 16 नवंबर तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौपना, 19 नवंबर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना और 22 नवंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में द्वितीय चरण में 24 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, 29 अक्टूबर तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना, 04 नवंबर दावे, आपत्तियों का निपटारा, 08 नवंबर तक प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करना, 14 नवंबर तक प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करना, निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करना, 19 नवंबर को परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 22 नवंबर तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौपना, 25 नवंबर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना और 29 नवंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन करना है।