छत्तीसगढ़

बिहान के दीदियों ने ली गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प सामूहिक श्रमदान देकर विभिन्न जगहों की साफ-सफाई, एक पेड़ मां नाम के पर किया पौध रोपण


रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/ अंत्योदय दिवस के अवसर पर आज बिहान की दीदियों ने गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प लिया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के ग्रामीण अंचल में गठित 13475 स्व-सहायता समूहों में सम्मलित लगभग 1,45,000 सदस्य दीदियों ने स्वच्छता का संदेश, एक पेड़ मां के नाम, गरीबी मुक्त ग्राम एवं अन्य विभागों के अभिशरण का लाभ हेतु कार्यक्रम आयोजित किए।
            दीदियों ने ग्रामीण अंचल के प्रत्येक पंचायतों में सामूहिक श्रमदान देकर कचरा एकत्र होने वाले स्थानों की सफाई में सहयोग दिए। साथ ही धार्मिक स्थलों, विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे अपना श्रमदान देकर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में लखपति दीदियों के गरीबी से बाहर आने के सफलता की कहानी का वाचन भी किया गया। इस दौरान ग्राम को और अधिक समृद्ध बनाने हेतु गरीबी मुक्त प्लान को ग्राम पंचायत विकास प्लान में शामिल किये जाने हेतु लक्ष्य बनाए गए। बिहान महिला समूहों की दीदियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत पौधरोपण भी किए। सभी पंचायतों के संकुल एवं ग्राम संगठनों की दीदियों ने मिलाकर लगभग 3505 से ज्यादा पौधे लगाये एवं उसके संरक्षण करने की शपथ ली। हर संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूहों के दीदियों ने अपने और आस-पास तथा अपने पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ.-सफाई युक्त रखने की शपथ ली और अपने गांव में दीवाल लेखन के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *