सुकम, 26 सितंबर 2024/sns/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन जायजा लिया और मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। सीईओ श्रीमती जैन ने विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए मरीजों से उनके इलाज, देखभाल और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध हों। इस निरीक्षण के दौरान सीईओ श्रीमती जैन ने चिकित्सालय के स्टाफ से भी चर्चा की और अस्पताल की स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने अस्पताल में सुधार की संभावनाओं पर भी जोर देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के अंत में, सीईओ ने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलनी चाहिए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, सीएमएचओ डॉ कपिल कश्यप, सीएस डॉ. एमआर कश्यप सहित जला चिकित्सालय के स्टाप उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत तोंगपाल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
सुकमा, 26 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार धु्रव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोंगपाल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। अभियान के तहत ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से सफाई अभियान में भाग लिया और सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, और स्कूलों की साफ-सफाई की। इसके साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, पंचायत के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर जनप्रतिनिधियों ने कहा, ‘स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य बल्कि हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए भी जरूरी है। स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है।’ साथ ही, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान के दौरान एक मां पेड़ के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस प्रकार ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोंगपाल में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सफलतापूर्वक कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।