बीजापुर, 26 सितम्बर 2024/sns/- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे राज्य में आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है इस दौरान विभिन्न गतिविधियां की जा रही है जिसमे आपके द्वार आयुष्मान अभियान सभा के तहत छुटे हुए लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान चौपाल सभा इसमे सरपंच, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समस्त मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को योजना के संबंध में सामान्य जनता में जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजन, योजनान्तर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों के माध्यम से जिले में बधाई समारोह, जिसमें उनके द्वारा किये गए चिकित्सा लाभ हेतु पुरस्कृत किया जाना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच जिसमे शिविर के माध्यम से लोगों का जांच किया जाना, आयुष्मान भारत सायकिल, बाइक रैली जिसमे सायकल या बाइक से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, जिसमे बच्चों को योजना के बारे में कुछ विषय देकर प्रतियोगिता किया जाना और अच्छे लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाना, स्वास्थ्य के लिए दौड़, जिसमे लोगों को दौड़ के माध्यम से जागरूक किया जाना, मिडिया मैनेजमेंट, जिसमे जिले के जनप्रतिनिधियों से योजना के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में 25 सितंबर को स्वामी आत्मानंद स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कुमारी श्रद्धा ने प्रथम स्थान हासिल की एवं कुमारी भूमिका दीवान ने द्वितीय स्थान हासिल की और कुमारी प्राची पोर्ते ने तृतीय स्थान हासिल की।
निबंध प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाएं प्राचार्य सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।