रायगढ़, 26 सितम्बर 2024sns/छ.ग. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार तथा महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने के लिये निर्देश प्राप्त हुए है। इस अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर रायगढ़ में अध्यक्ष/प्रधान न्यायाधीश, न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण ने अध्यक्ष/प्रधान न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के नेतृत्व में न्यायालय परिसर की साफ -सफाई की गई तथा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन द्वारा सभी को संबोधित करते हुये स्वच्छता ही सेवा के महत्व को बताते हुये कहा जीवन में साफ -सफाई का होना अत्यन्त आवश्यक है, साफ -सफाई न केवल अपने घर की कार्यस्थल की वरन अपने मन की सफाई करनी चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अत: अपने घर और कार्यस्थल पर हमेशा साफ -सफाई बनाये रखना जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी जनों को स्वच्छता एवं साफ -सफाई बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई, स्वच्छता ही सेवा के महत्वपूर्ण अभियान में मुख्य रूप से परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो, अन्य समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छता ही सेवा अभियान में न्यायाधीशगणों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
न्यायाधीशों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा की निकाली गई विशेष रैली
स्वच्छता अभियान को और बेहतर तथा सजग बनाने के लिए इसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ के बच्चों के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिये स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने स्वच्छता के संबंध में नारे लगाते हुए शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल कुमार शराफ एवं समस्त व्याख्यतागण व सहायक शिक्षकगण, न्यायालीन कर्मचारीगण तथा पैरालीगल वालिंटियरगण ने विशेष सहयोग प्रदान किया।