समस्याओं को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
रायपुर 30 सितंबर 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आवेदन प्राप्त कर आम नागरिकों की समस्याएं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में काली नगर निवासी श्री रिजवान खान ने पटवारी द्वारा आॅनलाइन भुइयां अभिलेख में नाम दर्ज करने, पंडरी निवासी श्री शाहजहां खान ने पटवारी द्वारा आॅनलाइन भुइंया अभिलेख में नाम दर्ज करने, रामकुमार ने छत्तीसगढ़ राजस्व संहिता के तहत कब्जा दिलाने, अश्वनी नगर निवासी श्री परसराम चिमनानी ने नाली के उपर संचालित अवैध गुमटी हटाने के लिए समेत अनेकों आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।