छत्तीसगढ़

जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने सुनी लोगों की समस्या


रायगढ़, अक्टूबर 2024/sns/ साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी एवं विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में पंजरी प्लाट निवासी यामिनी मेहर वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वह रायगढ़ के राईजिंग किड्स हायर सेकेण्डरी स्कूल कुसमुरा में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। चुंकि स्वास्थ्यगत समस्या होने पर स्कूल छोडऩा पड़ा, जिसके पश्चात उनके द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में संपर्क करने के बावजूद किसी प्रकार का वेतन भुगतान स्कूल संचालक द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कलेक्टर से वेतन भुगतान के संबंध में निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जनदर्शन में कयाघाट निवासी मदन श्रीवास सहायक उपकरण की मांग हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनका एक पैर पूरी से दिव्यांगता की श्रेणी में आता है। जिससे आवाजाही में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से आटिफिशयल पैर की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने उप संचालक समाज कल्याण को अतिशीघ्र ही उनके लिए कैलिपर्स देने के निर्देश दिए।  
ग्राम पंचायत लामीदरहा के ग्रामवासी अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि नत्थूडीपा मोहल्ला में बने चबूतरा के ऊपर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मकान बना लिया गया है। जिसका उपयोग ग्रामवासी सामाजिक कार्य के लिए उपयोग करते थे। अतिक्रमण हटाने के संंबंध में कोटवार के सहयोग से संबंधित व्यक्ति को नोटिस एवं सरपंच के द्वारा नोटिस चस्पा के उपरांत भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित एसडीएम को मौका-मुआयना कर विधिवत कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार रायगढ़ जेलपारा की श्रीमती सोना चौहान महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाए जाने संबंधी आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में अस्वस्थ होने के कारण आवेदन नहीं कर पायी थी। जिससे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु कलेक्टर से आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *