रायगढ़, अक्टूबर 2024/sns/ जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ की अध्यक्षता में आज परिवार न्यायालय रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन एवं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार उपस्थित रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुये ‘स्वच्छता ही सेवाÓ के महत्व को बताते हुये कहा जीवन में साफ -सफाई का होना अत्यन्त आवश्यक है, साफ -सफाई न केवल अपने घर की कार्यस्थल की वरन अपने मन की सफाई करनी चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है अत: अपने घर और कार्यस्थल पर हमेशा साफ -सफाई बनाये रखना जरूरी है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन द्वारा उपस्थित पक्षकारगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो ने परिवार न्यायालय के शिविर में उपस्थित सभी पक्षकारगणों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक रहकर एवं स्वयं का श्रमदान करने का आव्हान किया। श्रीमान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री देवेन्द्र कुमार साहू ने छ.ग.टोन्ही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 कानून के संबंध में एवं नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी और पक्षकारों को बताया कि यदि वे अधिवक्ता की फीस देने में असमर्थ है ऐसी महिलाओं, गरीबी रेखा से नीचे व्यक्तियों के लिये नि:शुल्क अधिवक्ता विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त कराया जाता है की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के परामर्शदार्ती सदस्य, परिवार न्यायालय के अधीक्षक व कर्मचारीगण, एवं पैरालीगल वालिंटियरगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।